World Tribal Day 2022: विश्व आदिवासी दिवस, पारंपरिक वेशभूषा में डीजे पर जमकर थिरके युवा - विश्व आदिवासी दिवस 2022
देवास। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में त्योहार का बड़ा महत्व है. कोई भी त्योहार हो आदिवासी समाज अपनी परंपरा और संस्कृति के मुताबिक उसे बहुत धूमधाम से मनाता है. मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कन्नौद तहसील के कुसमानिया क्षेत्र में अपनी पारंपरिक वेषभूषा में सजधज कर आदिवासी समाज ने जुलूस निकाला. हाथ में तीर कमान और भाला लेकर आदिवासी युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. कुसमानिया बस स्टैंड पर सामाजिक और राजनीतिक मंच से आदिवासियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. ग्राम पंचायत के सामने पूर्व मंडी अध्यक्ष रामनारायण परमार, जनपद सदस्य देवराज परमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों का स्वागत किया.(tribal society procession in Dewas) (World Tribal Day 2022) (Dewas World Tribal Day)