एमपी में बिजली संकट: बिजली घरों का किया घेराव कर ऊर्जा मंत्री के गृह नगर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश
ग्वालियर। प्रदेश में हो रहे बिजली संकट को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने में जुटी है. ग्वालियर शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के साथ उज्जैन के तराना तहसील में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. मुख्य प्रदर्शन शहर के बिजली मुख्यालय के रोशनी घर पर किया गया. यहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ( MLA Satish Sikarwar) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के नाम ज्ञापन सौंपा और उपभोक्ता की परेशानी को दूर करने की मांग की. विधायक ने कहा कि, जब ऊर्जा मंत्री विपक्ष में थे बिजली को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते थे. अब खुद ऊर्जा मंत्री हैं तो बेहतर बिजली व्यवस्था का काम नहीं कर पा रहे. उन्होंने कहा यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. (mp power crisis) (Gwalior congress protest)