औचक निरीक्षण पर तेंदूखेड़ा पहुंचे कलेक्टर, दुकान संचालकों को दिए निर्देश - mp news
शनिवार को जिले के कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किए थे कि 'जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें रविवार को अपने तय समय अनुसार सुबह 10:00 से 5:00 तक उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए खोली जाएंगी.' जिसका निरीक्षण करने आज कलेक्टर खुद लिंगा, देवरी और तेंदूखेड़ा पहुंचे, जिनके साथ राजस्व का अमला और खाद्य निरीक्षक भी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने शासकीय दुकानों में पहुंचकर संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए राशन वितरण की प्रगति, नवीन पात्रता पर्चियों में ज्यादा से ज्यादा प्रगति लाने के निर्देश दिए गए और उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखने की बात कही.