जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज में कोबरा का डेरा, देखें VIDEO - mp news in hindi
जबलपुर। शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में इन दिनों कोबरा नाग की वजह से दहशत फैली है. जिससे ना सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन बल्कि छात्रों में भी खौफ का माहौल बना है. आए दिन यह कोबरा कॉलेज परिसर के आसपास नजर आता है. हाल ही में एक बार फिर कोबरा कॉलेज की रेलिंग पर झूलता हुआ देखा गया. आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और इसे भगाने में जुट गए. वह किसी भी कीमत पर वहां से भागने को तैयार नहीं था. (cobra snake in government engineering college jabalpur)