Chhindwara Matki Competition: जन्माष्टमी पर गोविंदाओं में फोड़ी मटकी, देखें वीडियो... - छिंदवाड़ा मटकी प्रतियोगिता में दमोह की टीम जीती
छिन्दवाड़ा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छिंदवाड़ा के दादाजी धूनीवाले मंदिर के सामने अंतरराज्जीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें भारी रोमांच के बीच गोविंदा की टोली ने मटकी फोड़ी. दमोह की ब्लैक कमांडो ने मटकी फोड़कर ₹51000 का का ईनाम जीता. Chhindwara Matki Competition