मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Panchayat Election: पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के पुत्र का वीडियो वायरल, फर्जी वोटिंग कराने का आरोप - morena video viral

By

Published : Jul 1, 2022, 6:18 PM IST

मुरैना। पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंसाना(Edal Singh Kansana) के पुत्र बंकू का एक वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है. पूर्व मंत्री का बेटा दूसरे चरण के मतदान के दौरान मुरैना के सराय छोला मतदान केंद्र (polling booth) पर पहुंचा था. वीडियो में मतदाताओं से बातचीत करने की आवाज आ रही है. इसी वीडियो पर दूसरे प्रत्याशी ने कंसाना के बेटे पर फर्जी वोट (fake vote) डालने का आरोप लगाया. दूसरे प्रत्याशी का आरोप है कि, पूर्व मंत्री का पुत्र मतपत्र को डंप करने की नियत से मतदान केन्द्र पहुंचा था. आपको बता दें कि, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने ऐदल सिंह के बेटे कप्तान सिंह उर्फ बंकू के ऊपर 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. बंकू और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के 2 जवानों का अपहरण करने और उनकी पिटाई का आरोप है. बंकू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गई थी लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी. जिसके बाद आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. पिछले साल अक्टूबर में राजस्थान पुलिस ने भी बंकू की तलाश में मुरैना में दबिश दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details