VIDEO: युवाओं ने रैंप पर किया कैटवॉक, दिखाया डांस का जलवा - lakme fashion show shivpuri
शिवपुरी में फैशन, मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग जैसे क्षेत्रों में युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए लैक्मे फैशन शो का आयोजन किया गया. शो में शहर के कई युवाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रैंप पर कैट वॉक किया. डांसर्स ने जमकर ठुमके लगाए, तो सिंगर्स ने भी गाने गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में प्रपोज गाने से मशहूर हुए गायक नवजोत गुराया, मिस्टर इंडिया और मिस्टर यूके रह चुके राहुल व्यास सहित फिल्मों से जुड़े स्थानीय कलाकारों ने प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया.