I PHONE लेकर फरार हुआ युवक, CCTV में कैद हुई वारदात - I PHONE लेकर हुआ फरार
ग्वालियर के उप नगर मुरार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक ने कपड़े की दुकान में घुसकर दुकानदार को बातों में उलझाया और कपड़े की नई नई वैरायटी निकालने को कहा. दुकानदार इस फर्जी ग्राहक की बातों में आ गया और जैसे ही वह कपड़ा निकालने अंदर गया. ठीक वैसे ही युवक काउंटर पर रखे कीमती I PHONE उठाकर फरार हो गया. दुकानदार अंदर से लौटा तो उसे ना तो ग्राहक मिला और ना ही अपना मोबाइल. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने के बाद, युवक उसका महंगा मोबाइल लेकर भागता दिखा है.