अलर्ट को नजरअंदाज कर बांध के पास जा रहे लोग, सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं
सीहोर। जिले के ग्राम पाटन में जान जोखिम में डालकर कुछ युवक बड़े डैम में पानी देखने के लिए गए, लेकिन वे वहीं फंस गए. हालांकि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. वहीं प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोग भी प्रशासन के अलर्ट को नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए किसी को भी तैनात नहीं किया गया है.