मजदूर संघ की महिलाओं का भुगतान को लेकर हल्ला बोल, हड़ताल की दी चेतावनी - भारतीय स्व सहायता समूह रसोईया मजदूर संघ का धरना
मुरैना। भारतीय स्व सहायता समूह रसोईया मजदूर संघ की आधा सैकड़ां महिलाओं ने भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने कहा कि अगर उनका भुगतान 8 दिन के अंदर नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.