Khandwa Bypoll: राजनारायण की छवी या ज्ञानेश्वर का ज्ञान, कौन लगाएगा बेड़ा पार? जाने जनता की राय... - ETV bharat News
खंडवा। लोकसभा उपचुनाव के इस संग्राम में मतदाताओं को मत जानने निकली ईटीवी भारत की टीम के सामने मतदाताओं ने खुलकर अपनी बात रखी. इस बार चुनाव को लेकर मतदाताओं ने अपना अलग-अलग मत रखा है. मुख्य रूप से मतदाताओं का कहना है कि विकास के नाम अब तक केवल आश्वासन ही मिलता आ रहा है. इस बार आश्वास से काम नहीं चलेगा. खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी और भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के साथ ही रसोई गैस पर छाई महंगाई इस बार चुनाव को प्रभावित कर सकती है.