जब फाइल खोलते ही निकला सांप... शाहपुर तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप - ईटीवी भारत न्यूज
बैतूल। Snake in File: घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर तहसील कार्यालय (Shahpur Tehsil office) में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सांप तहसीलदार की मेज पर रखी फाइलों में छुप कर बैठा था. गनीमत यह है कि उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और समय रहते ही उसे तहसील कार्यालय के बाहर छोड़ दिया गया. जानकारी अनुसार, तहसीलदार एंथोनी इक्का ने जैसे ही फाइल खोली तो उसमें कोड़ेला प्रजाति का लगभग डेढ़ फुट लंबा सांप बैठा हुआ था. तहसील चेंबर में मौजूद पटवारी द्वारा तत्काल फाइल सहित उठाकर उसे दफ्तर के बाहर ले जाकर डंडे की मदद से मार दिया गया. वहीं पर्यावरणविद आदिल खान ने बताया कि तहसील कार्यालय में फाइल में सांप निकल था, जिसे कर्मचारियों द्वारा मार दिया गया जबकि ऐसा करना गैरकानूनी है.