बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, मोहनपुरा और कुंडालिया के खोले गेट, देखें Video - एमपी में भारी बारिश
राजगढ़। मौसम विभाग ने जहां कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert Rajgarh) जारी किया था, वहीं राजगढ़ (Heavy rain in Rajgarh) में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की कई प्रमुख नदियां इस समय उफान पर हैं. जिससे कई डैमों का जलस्तर (Water level crossed limits) बढ़ रहा है. ऐसे में जिले के दोनों प्रमुख डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. मोहनपुरा (Mohanpura Dam) और कुंडालिया (Kundaliya Dam) के 8 और 6 गेट खोले गए हैं. लगातार बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए गेट की संख्या में भी वृद्धि की जा सकती है.