जलजमाव पर झगड़े विधायक और पार्षद, देखें वीडियो
इंदौर। शहर में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर (Viral fever) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच शहर के वार्ड क्रमांक 41 पलहर नगर में जलजमाव (Water logging) को लेकर आज स्थानीय पार्षद और कांग्रेस (Congress) विधायक संजय शुक्ला (Sanjay shukla) के बीच जमकर विवाद (Fight) हुआ. दरअसल, विधायक लोगों की शिकायत पर जलजमाव की स्थिति देखने एवं मौके का निरीक्षण करने यहां पहुंचे थे, लेकिन भाजपा की पार्षद नीता शर्मा (Neeta sharma) को विधायक का दौरा अनुचित प्रतीत हुआ. इस दौरान जब विधायक मौके पर पहुंचे तो गलियों और सड़कों में पानी भरा रहने को लेकर उन्होंने नगर निगम से जेसीबी (JCB) बुलाकर जलजमाव हटाने की शुरुआत की. इसी बीच पार्षद शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के समेत इसका विरोध किया. इस दौरा दोनों नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ.