शाजापुर में निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा, देखें वीडियो - धूमधाम
शाजापुर में नवरात्रि के अवसर पर विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. यह यात्रा शाजापुर से शुरू होकर माता करेड़ी के दरबार तक हर साल की तरह इस बार भी निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. मां कनकेश्वरी भक्त मंडल के संयोजक रामचंद मुन्ना भावसार के निर्देशन में बैंड बाजों के साथ माता की चुनरी यात्रा पूरे शहर में धूमधाम से निकाली गई. यह यात्रा 15 किलोमीटर की है जिसे माता के भक्त पैदल तय करते हैं.