मुरैनाः अवैध रेत खनन से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
मुरैना जिले में अवैध रेत खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को हर दिन किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. माफिया से मिली भगत के चलते पुलिस भी ग्रामीणों की सहायता नहीं करती. जिसके चलते ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें सभी परेशानियों पर मुख्य रुप से चर्चा की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उत्खनन करते पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही गांव की घाट से रेत का अवैध उत्खनन सील किए जाने की मांग प्रमुखता से की गई है.