नाग- नागिन: आलिंगन के साथ क्रीड़ा में मस्त ये जोड़ी
बारिश का मौसम है और यह मौसम बड़ा सुहाना कहा जाता है और लगता है यह जीव जंतुओं के लिए भी आनंद का पल भी लाता है. इसका उदाहरण देखने को मिला विदिशा के पठारी हवेली क्षेत्र में, जहां एक खेत में नाग- नागिन का जोड़ा आलिंगन होकर अपनी रतिक्रीड़ा में मस्त था. यह नाग नागिन की क्रिया काफी लंबे समय तक चलती रही और वह खेत में यहां से वहां आलिंगनबद्ध रहते हुए जमीन से दो से 3 फीट ऊपर उठ कर आनंद करते देखे गए.