राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत निकली वाहन रैली - khandwa news
खंडवा। रविवार को राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत कर्म भूमि से जन्मभूमि तक युवा जागृति यात्रा के साथ वाहन रैली निकाली गई. वाहन रैली में करीब 150 दो पहियां वाहन शामिल हुए. वाहनों के ऊपर भगवा ध्वज लगे हुए थे, साथ ही युवकों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे. रैली गणेश गौशाला चौक, पड़ावा चौक, मेडिकल चौराहा, शिवाजी चौक, लालचौकी, आनंद नगर से रेलवे स्टेशन मार्ग से बॉम्बे बाजार होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंची जहां रैली का समापन हुआ.