ठगी के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच बाइक सहित नकदी भी बरामद - katni crime news
कटनी। कभी मणि तो कभी संजीवनी बूटी और कभी जड़ीबूटी के नाम पर ठगी करने वाले पारधी समुदाय के वैद्यराज और दद्दू सिंह को कटनी की कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से पांच बाइक सहित नकद भी बरामद किया है. मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी नमन जैन की शिकायत के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने पारधियों द्वारा ठगी की रिपोर्ट 6 नवंबर को कुठला थाने में दर्ज कराई थी.