दवाइयों और किराने के समान से भरे ट्रक में लगी आग - एमपी लेटेस्ट न्यूज
शिवपुरी। कोलारस- आगरा- बॉम्बे फोरलेन हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में ट्रक में रखी दवाइयां और परचून की खेप जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. चालक मिनी ट्रक में दवाइयां और किराना का सामान लेकर इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रहा था. कोलारस थाना के अंतर्गत आने वाले गांधी पेट्राल पंप के पास मिनी ट्रक के केविन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.