मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bonded Labor in Shivpuri: क्यों सहरिया जनजाति का सनी हांफते हुए बोला, मुझे बचा लो! सुने आपबीती - शिवपुरी न्यूज

By

Published : Dec 25, 2021, 1:21 PM IST

शिवपुरी। डबिया गांव निवासी सनी आदिवासी पुत्र लक्ष्मण आदिवासी को गांव के दबंगों द्वारा बंधुआ मजदूर (bonded labor in shivpuri) बनाने का मामला सामने आया है. सनी को गांव के ही श्यामबिहारी गुर्जर ने मात्र 8000 रुपये का कर्जा चुकाने के लिए अपने घर बंधुआ मजदूर बना लिया. सनी से घर और खेती का हर तरह का काम कराते थे और महीने की सैलरी 1100 रुपये दी जा रही थी. हाल ही में दबंगों ने आपसी दुश्मनी में उसे फर्जी तरह से फंसाने का प्लान बना रहे थे. वहां से पीड़ित आदिवासी किसी तरह से निकलकर आया और सहरिया क्रांति के संयोजक को अपबीती बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details