खेत की नरवाई जलाना पड़ा महंगा, तीन गांवों की फसलें हुई स्वाहा - आग भोपाल
राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में नरवाई जलाने के दौरान खेतों में आग लग गई. जिसके चलते किसानों का बड़ा नुकसान हो गया. हालांकि, इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. सीमा से सटे होने के चलते ये आग तीन अलग-अलग गांव रातीबड़, तारा सेवनिया और पुराछिड़बड़ा गांव के खेतों तक जा पहुंची थी.