कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात, CCTV कैमरे में कैद - चोरी का मामला
जबलपुर। शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जहां लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में बीती रात कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. करीब 1 लाख 38 हजार रुपये नगद सहित लाखों रुपए का माल लेकर चोरी फरार हो गए. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.