श्री बटेश्वर बाबा की निकली बारात, झूम उठे श्रद्धालु - सीएम शिवराज
भोपाल। शिवरात्रि के महापर्व पर राजधानी भोपाल के शिवालयों से सुबह से ही धार्मिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. अनेकों मंदिरों में रुद्राभिषेक किए जा रहे हैं. शहर के प्रसिद्ध बड़वाले महादेव मंदिर से बाबा श्री बटेश्वर नगर भ्रमण पर निकले. उनके साथ बड़ी संख्या में बराती और बाजे चल समारोह के रूप में शहर का भ्रमण किया. दूल्हा के रूप में बटेश्वर महाराज पूरे दिन नगर का भ्रमण करेंगे. भोलो बाबा की बारात में सीएम शिवराज ने भी शिरकत की. रात 9 बजे बाबा की बारात का समापन होगा.