कुएं में गिरा दस फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
नीमच। जिले की मनासा तहसील के ग्राम अमरपुरा दाता में ग्रामीणों ने कुएं में दस फीट लंबा मगरमच्छ देखा. जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच घंटे की मशक्कत के बाद मगर का रेस्क्यू कर, गांधी सागर डैम में छोड़ा. जानकारी के मुताबिक ग्राम अमरपुरा दाता में कुएं में दस फीट लंबा मगरमच्छ देखा, ग्रामीणों ने बताया की ये मगरमच्छ नदी से निकल कर कुएं में गिर गया, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं थी. जब कुएं का मालिक भैरव नाथ दोपहर को मोटर चलाने खेत पर पहुंचा तो देखा, कि बड़ा मगरमच्छ कुएं में गिरा है. जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों के सहारे एक कर्मचारी को कुएं में उतारा, रस्सियों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर कुएं से बाहर निकाला गया.