फरियादियों के गुम मोबाइल खोजने की पुलिस की नई पहल - Guna news
गुना। जिले में मोबाइल गुम होने या चोरी होने की घटनाओं को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गंभीरता से लिया. जिसके चलते लगातार पुलिस गुम हुए मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को सौंप रही है. मोबाइल खोजने के लिये एक टीम गठित कर कुछ ही दिनों में 18 गुम मोबाइल खोज निकालने में सफलता हासिल की है. इस टीम में एसआई भागीरथ शाक्य, एसआई हरिओम रघुवंशी, साइबर सेल प्रभारी एएसआई मसीह खान, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, माखन चौधरी, आदित्य कौरव, भूपेन्द्र खटीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.