पूर्णिमा पर चिंताहरण हनुमान मंदिर में किया गया सुंदरकांड का पाठ - आगर मालवा न्यूज
आगर मालवा। जिले के सुसनेर में सोयत रोड पर स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया. इस दौरान हनुमानजी को चोला चढ़ाया गया और आकर्षक श्रृंगार भी किया गया. सुंदरकांड में श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां भी दीं गईं. सुंदरकांड के समापन अवसर पर महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई. सोयत रोड स्थित इस मंदिर में हर माह पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाता है.
Last Updated : Feb 10, 2020, 12:51 PM IST