देवास में तेज हवा और बारिश, देखिए तबाही का मंजर - देवास में तेज हवा और बारिश
देवास में अचानक मौसम ने बदलाव देखा गया. इस दौरान तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. कई पेड़ उखड़ गए. कच्चे मकान धाराशाई हो गए. तो वहीं तबाही के कारण आम जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. शहर के कई इलाकों में घंटे बिजली गुल रही. शहर के नौसराबाद गांव में सैकड़ों मकानों की चद्दरे तक उड़ गई. आंधी में करंट लगने से एक 34 वर्षीय जितेंद्र मालवीय नामक युवक की मौत भी हो गई.