इंदौर जिला जेल में बंद महिला कैदियों को स्कूली छात्राएं दे रहीं विशेष ट्रेनिंग
इंदौर। जिला जेल में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए महिला कैदी विशेष तैयारियां कर रही हैं, जिसमें स्कूली छात्राएं उनकी मदद कर रही हैं. छात्राएं उन्हें विभिन्न तरह की एक्टिविटी सिखा रही हैं, ताकि 26 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे अच्छे से प्रस्तुति दे सकें. बताया जा रहा है कि छात्राओं ने महिला कैदियों को एक नाटक भी सिखाया जा रहा है, जिसमें समाज की कुरीतियों को दूर करने का संदेश होगा.