कोरोना कर्फ्यू में बाहर घूम रहे लोगों से एसपी ने लगवाई उठक-बैठक - देवास में पुलिस ने लगाई उठक बैठक
देवास में कोरोना कर्फ्यू में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस विभाग कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत सयाजी द्वार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कार्रवाई करते हुए अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई. इसके साथ ही बगैर मास्क बाजार में घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई. पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया की लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें. कोरोना कर्फ्यू का पालन करें.