सागर में दिखा दुर्लभ सर्प का जोड़ा, प्री-मॉनसून में मिलन का देखिए अनूठा वीडियो - नागराज का रोमांस
प्री-मॉनसून में कई ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें नागराज को 'रोमांस' करते देखा जा रहा है. पांढुर्णा के बाद अब सागर का वीडियो सामने आया है. जिसमें नाग-नागिन के एक जोड़े को खेत में आलिंगन करते देखा जा रहा है. यह तस्वीरें खुरई विकास खंड के बछऊ बांदरी गांव की हैं. इस दौरान यह नजारा देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी लग गई. इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
Last Updated : Jun 7, 2021, 11:24 PM IST