पहली बारिश और नाग नागिन की आलिंगन की दुर्लभ तस्वीरे - chhatrpur news
छतरपुर। विश्व पर्यटन स्थल की एक कॉलोनी के आउटर में जहां पर गुरुवार को पहली बूंदा बांदी के बाद लगभग 3 से 4 मीटर लंबे नाग-नागिन के एक जोड़े के प्रेमालाप को देख कर कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी डर गए, लेकिन उन्हे देखने के लिए कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इन नाग-नागिन के जोड़े को देखा प्रेमालाप काफी लंबे समय तक चला. इस दौरान नाग-नागिन एक दूसरे का आलिंगन करते हुए जमीन से दो से तीन फीट तक ऊपर उठ जाते थे. बता दे नाग-नागिन का ये खेल की घंटों तक चला.