बुधनी में हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार - skirmish exposed in Budhni
होशंगाबाद। जिले के बुधनी एसडीएम कार्यालय के सामने हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हेमंत पटेल सट्टे का करोबार करता था, और उसका विवाद सट्टे के एक अन्य कारोबारी शैलू उर्फ शैलेंद्र से हो गया था, जिस पर हेमंत ने शैलू को मारने के लिए वीरेंद्र सिंह राजपूत को दस लाख रुपए की सुपारी दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा आरोपी हेमंत पटेल की कॉल डिटेल्स के आधार पर की है.