आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 70 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त - Sardarpur excise team
धार। जिले के सरदारपुर इलाके से आबकारी विभाग की टीम ने 1 लाख 70 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है. टीम को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली है. आबकारी टीम ने रिंगनोद, गुमानपुरा तिरला और छड़ावद में कार्रवाई की. जहां से करीब 31 हजार किलो महुआ और लहान जब्त किया, जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही मौके से 115 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जब्त की गई अवैध शराब की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.