मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जल महोत्सव के दौरान मट्टूनकुल नदी में किया बोरी बंधन - बैतूल न्यूज

By

Published : Dec 14, 2020, 1:30 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी के सुदूर वनक्षेत्र के ग्राम पाण्डाझिरी की मट्टू नकुल नदी पर विद्या भारती एकल विद्यालय के कार्यकताओं और ग्रामीणों द्वारा जल महोत्सव मनाया गया. इस दौरान बोरी लोगों ने नदी पर बंधन बनाया गया. बोरी बन्धान बनाने के लिए ग्रामीणजन सुबह ढोल-ढमाके के साथ नदी पर एकत्रित हुए. पहले नदी का पूजन कर नदी के बहते पानी को रोकने के लिए रेत भरी बोरियों और मिट्टी के द्वारा बन्धान बनाया गया. जनभागीदारी के द्वारा जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत भारती के सचिव मोहन नागर, मिथलेश कवड़े, संजू कवड़े, सरपंच शिवशंकर मवासे, चिम्मनसिह जी उइके, रामसिंह गजाम, दयाराम मोरले, कृष्णप्रसाद काजले सहित ग्राम के युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने अपनी सहभागिता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details