भोपाल: कलेक्शन एजेंट के साथ लूट, बदमाशों की करतूत CCTV में कैद - हनुमानगंज थाना
भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाल विहार में एक कलेक्शन एजेंट के साथ लूट का मामला सामने आया है. कलेक्शन एजेंट जब शाम को अपने घर जा रहा था. उसी दौरान दो बदमाशों ने उसके हाथ बैग छीन लिया, और फरार हो गए, बैग में लगभग 25 हजार रूपये रखे हुए थे. हालांकि बदमाशों की सारी करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है, साथ ही पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है.