डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीज ने की SECL हॉस्पिटल की प्रशंसा, गिनाई खूबियां - secl hospital in umaria
उमरिया। कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर कोरोना वॉरियर्स अपने घरों को खुशी-खुशी लौट रहे हैं. यहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के आत्मीय व्यवहार से ये वॉरियर्स अत्यंत प्रसन्न हैं. बीते दिनों कोरोना मरीज बिहारी लाल 'एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल' से डिस्चार्ज हुए , जिनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन की काफी प्रशंसा की गई. स्वस्थ हुए मरीज ने बताया कि यहां समय-समय पर भोजन एवं नाश्ता, वार्ड की साफ-सफाई, बिस्तर की स्वच्छता तथा दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही देख रेख एवं निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई गईं.