फरार भू माफिया ने बनाया वीडियो, कही यह बात - रणबीर सिंह सूदन
इंदौर के देवी अहिल्या संस्था के पूर्व अध्यक्ष और बाॅबी छाबड़ा के खास रहे रणबीर सिंह सूदन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कलेक्टर के सामने पेश होने और जमीन धोखाधड़ी से जुड़ी तथ्य बताने की बात कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मामले में एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि कई प्रकरणों में सूदन फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. पूछताछ में जो भी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.