नियुक्ति की मांग को लेकर बैरागढ़ पहुंची सहायक प्रध्यापकों की रक्षा यात्रा - bairagarh
भोपाल। लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे सहायक प्राध्यापकों ने महू से रक्षा यात्रा प्रारंभ की, जो बैरागढ़ पहुंच गई है. सहायक प्राध्यापक पिछले एक साल से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रही है. सहायक प्राध्यापक महू से मुंडन करवा कर रक्षा यात्रा निकालते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, हालांकि उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी गई. जिसके चलते रैली बैरागढ़ में रोकी गई.