लॉकडाउन के चलते पुलिस सख्त, DIG और IG कर रहे लोगों से अपील - lock down in indore
इंदौर। लॉकडाउन के चलते शहर में जिला प्रशासन कुछ जगह बेवजह घूमने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है. इसके अलावा IG, DIG, संभागायुक्त और कलेक्टर इलाकों में घूमकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. साथ ही CCTV की मदद से निगरानी भी रखी जा रही हैं. इंदौर DIG और IG ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.