कांग्रेस के मौन जुलूस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कलेक्ट्रेट पर जमकर हुआ हंगामा - भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा
इंदौर। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. आज इंदौर में कांग्रेस ने अपने पूर्व निर्धारित विरोध प्रदर्शन के दौरान विशाल मौन जुलूस निकाला. राजवाड़ा से जुलूस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में घुसने के प्रयास किया. बड़ी संख्या में आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए जमकर लाठियां बरसाई. दरअसल, कोरोना काल में तमाम धार्मिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंधित होने के बावजूद हाल ही में भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने ये विरोध प्रदर्शन किया.