जैन मंदिर से छत्र चुराने वाले तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - Civil line station area
देवास। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित जैन मंदिर से 28 जनवरी को भगवान के गर्भगृह में लगे चांदी के तीन छत्र चोरी हो गए थे, चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है.