झाबुआ: मेघनगर में सार्वजनिक शौचालयों की कमी से लोग हो रहे परेशान - jhabua news
झाबुआ। जिले के सबसे बड़े कस्बे मेघनगर में सार्वजनिक शौचालयों की कमी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मेघनगर जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जिसके चलते यहां रोजाना हजारों लोगों का आना- जाना लगा रहता है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं बस स्टैंड के पास नवीन सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है, लेकिन अभी यह लोगों के लिए नहीं खोला गया है.