Panna Tiger Reserve: बाघिन टी-2 ने दो शावकों को दिया जन्म, बाघों का कुनबा हुआ 70 से ज्यादा
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में शावकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना (Tiger Restoration) द्वारा लाई गई बाघिन टी-2 ने दो शावकों को जन्म दिया है. कैमरा ट्रैप में इस बाघिन का दो शावकों के साथ फोटो मिला हैं. शावक लगभग 3 माह के बताए जा रहे हैं. इन शावकों को मिला कर पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा 70 से भी अधिक हो गया है. फील्ड डारेक्टर का कहना है कि मध्य भारत के पन्ना लैंडस्केप में बाघों के स्थापित होने में पन्ना टाइगर रिजर्व की विशेष भूमिका रही है.