भारी बारिश से पलकमति नदी उफान पर, स्टेट हाईवे 22 बंद - hoshangabad latest news
होशंगाबाद। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते सोहागपुर की पलकमती नदी उफान पर आ गई है. इस दौरान शहर से गांव तक बारिश के पानी से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं. वहीं पलकमति नदी उफान पर आने से स्टेट हाईवे 22 बंद हो गया है. बारिश का पानी कई घरों में घुसने से घर का सामान खराब हो गया है. वहीं तहसीलदार और प्रशासन की टीम निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जा रहे हैं. बता दें कि लगतार हो रही बारिश के चलते कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.