मासूम वरुण को दी गई श्रद्धांजलि, पड़ोसी महिला ने दी थी बेरहम मौत - श्रद्धांजलि दी गयी
भोपाल। राजधानी भोपाल के 10 नंबर मार्केट पर कई सामाजिक संगठनों ने एकत्रित होकर नम आंखों से 3 वर्षीय मासूम वरुण मीना को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया. श्रद्धांजलि के माध्यम से लोगों ने अपील की है कि सरकार को इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. दो दिन पहले राजधानी के कोलार क्षेत्र स्थित बैरागढ़ चीचली में रहने वाले मासूम वरुण मीना की हत्या उसके ही पड़ोस में रहने वाली महिला ने कर दी थी. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, लेकिन अब लोग इस तरह के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.