पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमला से कार्यकर्ताओं में आक्रोश, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग - बैतूल न्यूज
बैतूल। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी में बेहद आक्रोश है. इसी कड़ी में आमला में बीजेपी नेताओं ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर ममता सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं को गंदी राजनीति का सामना करना पड़ा है. नेताओ पर जिस तरह हमला किया गया है उससे साफ है कि ममता सरकार घबराहट में घिनौनी राजनीति पर उतारू है. बंगाल सरकार को तत्काल बर्खास्त कर आगामी चुनाव राष्ट्रपति की देखरेख में होने चाहिए.