नहर में डूबने से युवक की मौत, एक को सुरक्षित निकाला बाहर
भिंण्ड। जिले के गोहत चौराहे के पास स्थित नहर में एक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई व एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया हैं. युवक मान सिंह निवासी अंबाह और राम सिंह बताया जा रहा है, दोनों युवक ग्राम चितौरा से शादी समारोह से वापस अपने घर अंबाह जा रहे थे. दोनों नहर में नहाने के लिए रुके, इसी दौरान मान सिंह की डूबने से मौत हो गई और राम सिंह को बचा लिया गया है.