मामूली बात पर पिता ने बेटे-बहू और पोते को लाठियों से पीटा, देखें VIDEO - अशोकनगर में लाठियों से पिटाई
अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम ढेंकन में बच्चों का किसी बात पर हुए विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि बेरहम पिता ने अपने बड़े बेटे, बहू और पोते को लाठियों से पीट दिया. इस दौरान बड़े बेटे को पीटने के दौरान पिता के साथ छोटा बेटा, बेटी और मां भी शामिल रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना रविवार की है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.