छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, वॉटर केनन का हुआ इस्तेमाल, जीवीजी यूनिवर्सिटी में NSUI ने किया प्रदर्शन - ग्वालियर में कांग्रेस का प्रदर्शन
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और वर्तमान कुलपति अविनाश तिवारी को हटाकर धारा 52 लगाने की मांग के चलते एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने किया. छात्रों की भीड़ को देखते हुए विश्वविद्यालय के गेट पर बैरिकेडिंग की गई. जब भीड़ नहीं रुकी तो पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. इस दौरान पुलिस ने कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Jan 11, 2022, 5:58 PM IST